#NeerajBawanaGang #Panipat #Haryana #Amrica <br />Neeraj Bawana Gang का नाम लेकर Arhti से फोन पर 25 लाख रुपए की Rangdari मांगने की वारदात का पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पानीपत स्थित भादड़ गांव का रहने वाला है। उसने अमेरिका के कैलिफोर्निया में ट्रक पर ड्राइवरी कर रहे अपने छोटे भाई रवि के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।<br />